सन्देश आधुनिक प्रगतिशील चेतना के युग में चौधरी महेन्द्र सिंह डिग्री कॉलेज गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़) शिक्षा जगत का एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है। सार्थक अध्यापन और अनुशासन, सोहार्द्ध और सहभागिता, समयबद्ध पाठ्यक्रम की परिपूर्णता और प्रयोगशीलता के साथ-साथ आन्तरिक परिक्षाओं का संचालन इस महाविद्यालय की अपनी विशिष्टता है। छात्रों की समस्याओं का निदान और भविष्य के प्रति छात्रों को विभिन्न प्रकार की क्रियाओं और प्रदर्शनी द्वारा जागरूक बनाना इस महाविद्यालय का महत् उद्देश्य है। सामान्य प्रशासन, क्रीडा, शिक्षा एवं व्यवसायिक संस्थानों में छात्रो का चयन इसका जीवन्त प्रमाण है। NCC की स्वीकृति क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिये पुलिस और सेना में सेवा के अवसर प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगी, ऐसा विश्वास है। I मैं महाविद्यालय के प्रबन्धतंत्र के सहयोग और समर्थन तथा क्षेत्रीय जनता के स्नेहिल व्यवहार, और सहयोगी भावना के प्रति कृतज्ञ हूँ जिनके आत्मज शिक्षा ग्रहण कर जीवन के लक्ष्य को प्राप्त कर रहे है। मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी आपका सहयोग और समर्थन इसी भांति प्राप्त होता रहेगा। डॉ० हरीश कुमार शर्मा
प्राचार्य